PAK vs AFG: पाक दर्शकों पर अफगानियों ने किया कुर्सियों से वार शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा!
Sep 08, 2022, 11:42 AM IST
Afghanistan fans beat Pakistan fans: कल पाकिस्तान और अफगान टीम का मैच था और इस मैच को पाक टीम ने 1 विकेट से जीत लिया लेकिन इस जीत से ज्यादा चर्चा स्टेडियम पर हो रहे उन घटिया चीजों पर हो रही है जो अफगानिस्तान के लोगों ने की दरअसल मैच के दौरान कल पाक खिलाड़ी और अफगान खिलाड़ी के बीच कुछ नोक झोक हुई लेकिन इसके बाद स्टेडियम में मौजूद अफगान प्रशंसक ने पाक दर्शकों पर हमला कर दिया और कुर्सियों से पीटना शुरू कर दिया इस हरकत से सभी परेशान हो गए.. सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वही पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अफगान प्रशंसक यही कर रहे हैं. यह वही है जो उन्होंने अतीत में कई बार किया है. यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए. @शफीकस्तानिकजई अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपकी भीड़ और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है.