Is Rishi Sunak Pakistani: ऋषि सुनक को लेकर पाकिस्तान ने ठोंका दावा, दादा-दादी का जन्मस्थान गुजरांवाला
Oct 26, 2022, 15:43 PM IST
Britain PM Rishi Sunak: कहते हैं जब वक्त का पहिया जब घूमता है, तो तारीख़ बदल जाती है. ब्रिटेन की सियासी तारीख भी कुछ ऐसे ही मोड़ पर खड़ी है. ज्यादा वक्त नहीं बीता है. 15 अगस्त 1947 से पहले तक भारत में ब्रिटेन का झंडा लहराता था. उस वक्त हिंदुस्तान पर अंग्रेज़ो की हुकूमत हुआ करती थी. लेकिन अब एक भारतवंशी शख्स ब्रिटेन का पीएम बनने जा रहा है. जी हां, भारतीय मूल के ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम ओहदे का हलफ लेंगें. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान भी, ऋषि सुनक पर अपना दावा ठोंक रहा है. देखें पूरी खबर