Joe Biden: पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश- जो-बाइडेन
Joe Biden on Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को बेनक़ाब किया है जो-बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक करार दिया है. दरअसल वॉइट हाउस की वेबसाइट पर उनकी स्पीच की ट्रांस्क्रिप्ट अपलोड है. जिसमें बाइडेन ने कहा, कि “मुझे लगता है कि शायद पाकिस्तान, दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. जो बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र है.” लेकिन सवाल ये है कि, आखिर बाइडेन ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा क्यों कहा तो आईये समझते है इसके पीछे की वजह दरअसल पाकिस्तान को लेकर दुनियाभर के ज़्यादातर देशों की राय, तक़रीबन एक जैसी है, क्योंकि पाकिस्तान में परमाणु हथियारों पर कोई नीति नहीं है, ये पाकिस्तान के लीडरान और आला फौजी अफसरान पर निर्भर करता है कि, उन्हें कब और किस स्थिति में परमाणु हमला करना है. तो वहीं सीज़ फायर का उल्लंघन करना भी पाकिस्तान की फितरत में शुमार है. इसके अलावा ये सभी को मालूम है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार है. जो ओसामा बिन लादेन से लेकर हाफिज सईद तक कई आतंकी सरगनाओं का ठिकाना रहा है. हाल ही में ये बात सामने आई है कि, पाकिस्तान जो कभी अमेरिका का एक प्रमुख सहयोगी हुआ करता था, उसका ज़िक्र अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2022 में नहीं है, यानी अमेरिका पाकिस्तान को उन ख़तरों से निपटने के लिए आवश्यक सहयोगी के रूप में नहीं देखता यही सब वजह है कि जो बाइडेन ने पाकिस्तान को बेनक़ाब किया है.