Video: तेज बारिश में Pak PM शहबाज शरीफ ने महिला से छीना छाता, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
Jun 28, 2023, 00:32 AM IST
Shahbaz Sharif Viral Video: पकिस्तान के पीएम फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित न्यू ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख उनकी खूब आलोचना हो रही है. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोटोकॉल के तहत एक महिला अधिकारी पाकिस्तान के पीएम शहबाज को कार तक रिसीव करने आती है. ऐसे में तेज बारिश हो रही होती है. महिला अधिकारी छाता लिए हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अधिकारी पीएम शहबाज को रिसीव कर ला रही है. तभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ महिला अधिकारी से छाता छीन लेते हैं और आगे निकल जाते हैं. इसके बाद वह ऑफिसर भीगते हुए अंदर आती हैं. यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.