Pakistan Sikh Girl Converts to Islam: पाकिस्तान में मानवाधिकारों की दिखी दयनीय स्थिति
Aug 22, 2022, 01:18 AM IST
Pakistan Sikh Girl Converts to Islam: पाकिस्तान में मानवाधिकारों की दयनीय स्थिति देखने को मिल रही है. पीर बाबा केपीके प्रांत में सिख छात्रा दीना कौर का कल अपहरण कर लिया गया था और आज उसके परिवार को बताया गया कि उसका निकाह हो गया है. स्थानीय पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की और सिख समुदाय को चुप रहने को कहा. अब परिवार इंसाफ के लिए मांग कर रही है. भारत के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मुद्दे पर गौर करने की बात की है. देखें वीडियो