TTP के खौफ से पाकिस्तानी सेना में डर का माहौल, नौकरी से इस्तीफा देने वालों की बढ़ रही संख्या!
Pak Taliban Hit Pakistan Army: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और पाकिस्तानी सेना के बीच चल रहे संघर्ष ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, TTP ने अब सीधे तौर पर सेना से जुड़ी कंपनियों और संस्थानों को निशाना बनाने का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद पाकिस्तानी सेना के अंदर काफी डर का माहौल पैदा हो गया है, जिसके चलते बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक अपनी नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं.