Video: बॉलीवुड गाने पर जमकर नाचा पाकिस्तानी लड़का, वायरल हो रहा वीडियो
Feb 02, 2023, 09:47 AM IST
Viral Video: इन दिनों शादियों में डास के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पाकिस्तान की मॉडल आयशा ने शादी में डांस किया था और उनका वीडियो वायरल हो गया. इसी तरह से इन दिनों एक पाकिस्तानी लड़के का डांस वायरल हो रहा है. इस लड़के ने भी एक भारतीय गाने पर डांस किया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का 'नाचेंगे हीरो बनकर' गाने पर जबदस्त डांस कर रहा है. लड़के के आस-पास खड़े होकर उसे चीयर कर रहे हैं. डांस वीडियो को @rayyansheikh123 से शेयर किया गया है.