होटल की बिरयानी लेकर कुकिंग शो में पहुंची पाकिस्तानी लड़की, कहा खाना लाने को कहा था, बनाने को नहीं!
Pakistani Cooking Show Girl: आपने टीवी पर कुकिंग शो देखा होगा, अपने देश भारत में भी एक कुकिंग शो काफी फेमस है जिसका नाम मास्टर शेफ इंडिया (Master Chef India) है, आमतौर पर कुकिंग शो में लोग अपने अपने हाथों से बने खाने जज को टेस्ट कराते हैं, जिसके आधार पर उन्हें नंबर दिया जाता है, लेकिन आज जो वीडियो आपको दिखाने जा रहा हूं उसे देख आपकी हंसी निकल जाएगी, मामला है पाकिस्तान का जहां के एक कुकिंग शो में एक लड़की ने खाने के नाम पर होटल की बिरयानी जज के सामने पेश कर दी, जिसे देख तमाम जज हैरान हो गए.. उसके बाद भी वह लड़की अपनी गलती नहीं मान रही बल्कि कह रही है कि मुझे खाना लाने को कहा गया था ना कि खाना बनाकर लाने को, गलती आप लोगों की है, मुझे बहुत अच्छा खाना बनाना आता है, लेकिन किसी ने मुझे कहा ही नहीं... देखें वीडियो