Hania Aamir Dance: पाकिस्तानी हिरोइन का हिंदुस्तानी ठुमका, RRR के गाने पर जमकर नाची हानिया आमिर!
Feb 26, 2023, 19:30 PM IST
Hania Aamir Dance India Songs: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह भारतीय फिल्म RRR के गाने नाचो पर अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही है, उन्होंने डांस स्टेप को पूरा फॉलो करने की कोशिश की है. उसके साथ ही शाहरुख खान के गाने पर भी हानिया ने अपनी कमर मटकाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि हानिया आमिर के इंस्टाग्राम पर 6.8M followers हैं