OSCAR: समारोह में दिखी भारत-पाकिस्तान की जुगलबंदी; दृश्य देखकर झूम उठे मेहमान
Mar 12, 2023, 18:42 PM IST
Viral Video: 'पसूरी' गाने से मशहूर हुए अली सेठी ने प्री ऑस्कर इवेंट में लता मंगेशकर का गाना 'ये समा समा है प्यार का' पर परफॉर्म किया. इस गाने पर भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस पल्लवी शारदा नें डांस किया. इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.