नहीं रहे पाकिस्तानी टीवी होस्ट आमिर लियाकत, तीसरी शादी और तलाक को लेकर थे परेशान

Thu, 09 Jun 2022-9:39 pm,

Pakistani TV host Amir Liaquat is no more, worried about third marriage and divorce पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत अचानक इस दुनिया से चले गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कराची के एक अस्पताल में उनकी मौत हुई है. आमिर लियाकत के नौकर ने बताया कि उनकी पिछली रात से खराब थी, उनको दिल में परेशानी हो रही थी. नौकर ने बताया कि उन्हें अस्पताल जाने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि आमिर लियाकत एक कमरे में थे. जिसका दरवाज़ा भी बंद था, उनके नौकरों ने काफी देर तक दरवाज़ा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आमिर लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी और बताया कि उनके कमरे से पिछले रोज़ चींखने की भी आवाज़ें आ रही थीं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link