755वें सालाना उर्स में शामिल होने वाले पहुंचे 107 पाकिस्तानी जायरीन, किए गए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम!
Sep 26, 2023, 19:59 PM IST
Pakistani Visiter in India: रुड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755वें सालाना उर्स में शामिल होने आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पाकिस्तान से भारत आया है. सभी जायरीनों को लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचा गया. इसको मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. पाकिस्तानी जायरीनों के रहने का इंतेजाम साबरी गेस्ट हाउस में किया गया है. इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था, जिनमें दूतावास ने 110 यात्रियों को पिरान कलियर उर्स का वीजा दिया है. इनमें 105 जायरीन और 2 दूतावास के अधिकारी शामिल हैं. पाकिस्तानी जायरीनों की वापसी अगले महीने की 2 तारीख को होनी है.