Video: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पाकिस्तानी चादर, 230 पाकिस्तानी पहुंचे अजमेर!
Ajmer Dargah Video: ख्वाजा गरीब नवाज के 812 उर्स में जियारत के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से 230 लोगों का विशेष दल अजमेर पहुंचा हुआ है. इस दल ने आज पाकिस्तानी हुकूमत की ओर से दरगाह शरीफ में चादर पेश की. पुरानी मंडी में मौजूद सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से कड़ी सुरक्षा के बीच 230 पाकिस्तानी जायरीन पैदल जुलूस लेकर दरगाह के लिए रवाना हुए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद थे. पाकिस्तानी जायरीन गीत गाते हुए पैदल दरगाह की ओर रवाना हुए. देखें वीडियो