Amrutha Halli Video: महिला के इस बात पर पंडित को आया गुस्सा, लात-थप्पड़ से की पिटाई
Jan 08, 2023, 10:40 AM IST
Pandit Beats Women In Temple Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो बेंगलुरु के अमृता हल्ली का है, जहां मंदिर में पंडित ने एक महिला को घसीट कर मंदिर के बाहर निकाल दिया. दरअसल महिला को इसलिए बाहर निकाला गया क्योंकि वह भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी होने का दावा कर रही थी और उनकी मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी. इसी बात से नाराज होकर मंदिर के पंडित ने महिला को बाहर निकाला और साथ ही उसे लात और थप्पड़ से भी मारा. वैसे तो घटना 21 दिसंबर की है. लेकिन मामले का वीडियो अब सामने आया है. देखें वीडियो