Panipat: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर कानूनी पेंच में फंसी `भारत की बेटी`, लगा 10 लाख का जुर्माना!
Mar 11, 2024, 19:39 PM IST
Panipat girl Trapped in Singapore: पानीपत की एक लड़की सिंगापुर की कानूनी पेंच में फंस गई है. 10 लाख रुपए का जुर्माना भरकर वह जेल से जमानत पर तो आ गई है, लेकिन अभी उसकी भारत वापसी नहीं हो पा रही है. इसके लिए लड़की के परिजनों ने सांसद संजय भाटिया से गुहार लगाई है. बता दें कि तहसील कैंप क्षेत्र की एक लड़की सिंगापुर में पढ़ने के लिए गई थी. युवती के पिता जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि लगभग 3 महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए सिंगापुर भेजा था, जहां उसकी सहेली ने उसे नौकरी की बात कह कर सिंगापुर के लोन डिफाल्टर व्यक्ति के घर में ताला लगाने के लिए कहा. युवती ने सहेली के कहने पर उस घर का लॉक लगा दिया, जिसके बाद रात को 2:00 बजे सिंगापुर पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया. इसके बाद लड़की ने इस बात की जानकारी अपने परिवार वालों को दी.