pankaj tripathi: मिर्जापुर के `कालीन भैया` बिहार पहुँचकर बना रहे लिट्टी-चोखा

Jul 12, 2022, 20:57 PM IST

pankaj tripathi: "Kaleen Bhaiya" of Mirzapur is making litti-chokha after reaching Bihar "कालीन भैया" के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता @TripathiiPankaj भले ही आज बहुत बड़े कलाकार बन गए हो लेकिन अपनी जमीनी हकीकत को कभी नहीं भूलते. वह आज भी जमीन से जुड़े रहना पसंद करते हैं और जब भी मौका मिलता है वह अपने गांव चले आते हैं. जहां वह अपने परिवार औऱ दोस्तों के साथ गांव के खाने का मजा लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें @TripathiiPankaj अपने परिवार के लोगों के साथ बिहार का फेमस लिट्टी-चोखा बना रहे हैं. उनका कहना है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है वह गांव आ जाते हैं क्योंकि उन्हें यहां कि जिंदगी काफी पसंद है, और वह कहते हैं कि आज भी गांव की जिंदगी सुकून देती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link