Video: विधवा होने की वजह से पुजारियों ने राजमाता को धक्के देकर निकाला मंदिर से, पुलिस देखती रही तमाशा!
Sep 08, 2023, 21:14 PM IST
Jugal Kishore Temple Panna: बुंदेलखंड के फेमस श्री जुगुल किशोर जी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर पूर्व राजपरिवार की राजमाता जीतेश्वरी देवी ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने, मंदिर के पुजारी से चंवर छुड़ाई और आरती के लिए मंदिर में जबरदस्ती दाखिल हो गई. राजमाता की इस हरकत से पुजारी इतने गुस्सा हो गए कि उन्होंने राजमाता को धक्के देकर मंदिर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान राजमाता जमीन पर गिर गई. इस घटना से पन्ना समेत पूरे बुंदेलखंड में लोग नाराज हैं. पुजारियों का कहना है कि राजमाता एक विधवा है इसलिए उन्हें मंदिर में आने की इजाजत नहीं मिल सकती है.