Viral Video: दारू पीकर ड्राइव कर रही थी लड़कियां, पुलिस ने पकड़ा तो करने लगी बदतमीजी, फिर हुई मम्मी की एंट्री!
Apr 06, 2023, 16:42 PM IST
Girl Misbehave With Police: आज कल युवा फिल्मों से प्रभावित होकर कई ऐसी हरकते सड़कों पर करते हैं जो कानून के खिलाफ है, कभी बाइक पर लड़कियों के साथ स्टंट तो कभी दारू पीकर बीच सड़क पर हंगामा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो में दो लड़कियां दारू पीकर गाड़ी चला रही थी, जिसे एक पुलिसवाले ने पकड़ा तो लड़कियां उनसे बदतमीजी करने लगी.लेकिन वह पुलिसवाले ने साफ कहा कि जब तक आप अपनी मां से बात नहीं करवाते मैं आपको यहां से नहीं जाने दूंगा.