Pappu Yadav: निर्दलीय नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए पप्पू यादव!
Pappu Yadav News: पप्पू यादव को राजद ने पूर्णिया से टिकट नहीं दिया तो वह आज निर्दलीय नामांकन भरने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें "कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, लेकिन हमें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है. सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया. मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं."