बिहार में क्यों हो रहा है एयरपोर्ट के विकास कार्य में इतनी देरी, पप्पू यादव ने सदन में पूछे गंभीर सवाल!
Pappu Yadav on Purnia Airport: बिहार के पुर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "पूर्णिया एयरपोर्ट का गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार जिक्र कर चुके हैं लेकिन अभी भी राज्य सरकार द्वारा 15 एकड़ जमीन को लेकर बाध्यता जारी है, किसान आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें जो मुआवजा चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज मैंने मंत्री से पूछा कि कब तक शिलान्यास की उम्मीद है तो उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शिलान्यास होगा, यही हाल दरभंगा में भी है, दरभंगा एयरपोर्ट पर किसी तरह की सुविधा नहीं है."