Video: अपनी ही फिल्म का गाना गाकर परिणिति ने किया राधव को इम्प्रेस, किस करके जताया प्यार!
May 15, 2023, 10:22 AM IST
Parineeti Chopra Sings: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राधव चड्ढा की सगाई हो गई. कई महीनों से इस बात की अफवाह उड़ रही थी कि दोनों शादी कर सकते हैं, सगाई के इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, बहन प्रियंका चोपड़ा और भी कई सिलेब्स मौजूद थे. इस मौके पर परिणिति चोपड़ा ने राधव चड्ढा के लिए अपनी फिल्म केसरी का गाना गाया जिसे सुन सभी काफी खुश हो गए. गाना सुनकर राधव चड्ढा ने परिणिति को गाल पर किस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.