Parineeti and Raghav : शादी से पहले गुरुद्वारा पहुंचे राघव-परिणीति, लिया भगवान का आशीर्वाद, गुरुद्वारे में किया सेवा!
Jul 02, 2023, 17:14 PM IST
Parineeti and Raghav At golden temple: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आम आदमी के पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई की है, और दोनों जल्द ही शादी के बधंन में बंध जाएंगे, परिणीति और राघव को एक साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेकते हुए स्पॉट किया गया. दोनों ने गुरुद्वारे में एक साथ सेवा भी किया परिणीति और राघव ने एक साथ बर्तन धोए हैं. अपनी शादी से पहले दोनों भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि दोनों इस साल के आखिर में शादी कर सकते हैं.