Video: `महिला आरक्षण बिल` पर बात करते हुए भावुक हुई सोनिया गांधी, कहा राजीव गांधी जी का सपना अभी आधा बाकी है!
Sep 20, 2023, 12:42 PM IST
Parliament Special Session Live: लोकसभा में 'महिला आरक्षण बिल' पर सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारे महान देश की मां है स्त्री. हर मोर्चे पर स्त्री पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी हैं. स्त्री के धैर्य का पता लगाना मुश्किल है. महिलाओं में समंदर जैसा धैर्य होता है. महिला आरक्षण बिल को सबसे पहले कांग्रेस ने ही पारित कराया. मैं इस बिल का समर्थन करती हूं. राजीव गांधी जी का सपना अभी आधा ही पूरा हुआ है.