ये तोता है इंसान से भी ज्यादा समझदार, प्यास लगी तो इस तरह खोला नल और पिया पानी!
Sep 02, 2023, 19:00 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक तोता की समझदारी देख लोग काफी हैरान हैं. दरअसल वीडियो में एक तोता है, जिसे काफी ज्यादा प्यास लगती है. वह अपने आसपास पानी की तलाश करता है, लेकिन उसे पानी नहीं मिलता, ऐसे में वह पानी की तलाश में एक नल के पास जाता है. वह उस नल को अपनी चोंच से खुद खोलता है, और उससे पानी पीता है. पानी पीने के बाद वह खुद उस नल को बंद भी करता है. ये देख तमाम लोग काफी हैरान हो जाते हैं.