Video: Coke Studio के Pasoori गाने को मिला भोजपुरी वर्जन, समस्तीपुर के अमरजीत ने जीता लोगों का दिल
Apr 29, 2023, 15:56 PM IST
Pasoori Bhojpuri Version: बिहार के समस्तीपुर के अमरजीत तो याद ही होंगे आपको. अमरजीत ने 'दिल दे दिया है' गाना गाकर भारत की जंता को अपना दीवाना बनाया था. एक बार फिर अमरजीत वायरल हो रहे हैं, इस बार उन्होंने Coke Studio के Pasoori गाने को भोजपुरी में गाया है. अमरजीत का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. देखें वीडियो