Flight Fight Video: हजारों फीट ऊपर चले घूंसे-मुक्के, फ्लाइट में की यात्रियों ने लड़ाई
Jan 04, 2023, 09:48 AM IST
Thai Smile Airways Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो बैंकॉक से कोलकाता आ रही विमान का है, जहां विमान में यात्री जमकर लड़ाई कर रहे हैं. यह मामला थाई स्माइल एयरवेज के विमान में हुआ है. यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर बेहस शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों हाथापाई करने लगे. हजारों फीट ऊपर विमान में जमकर थप्पड़-घूंसे चलने लगे. देखें वीडियो