Patna News: गंगा नदी में पलटी नाव, 6 लोग लापता; तलाशी अभियान जारी!
Patna Boat Accident: बिहार की राजधानी पटना के उमानाथ घाट से श्रद्धालुओं को लेकर दियारा जा रही नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव में करीब 17 लोग सवार थे, जिनमें 6 लोग गायब हैं. गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रही है. इस मामले में बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि "यहां छोटी नाव पलट गई. नांव पर 17 लोग सवार थे, जिसमें से 11 सुरक्षित हैं, 6 लापता हैं. SDRF की टीम रवाना हो गई है, वे यहां बहुत जल्द पहुंचने वाले हैं."