Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में बम बलास्ट से अफरातफरी
Jul 01, 2022, 18:50 PM IST
Patna Bomb Blast: Panic in Patna Civil Court due to bomb blast Bihar news: बिहार की राजधानी पटना में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब अचानक पटना के सिविल कोर्ट में बम धमाके की आवाज से सभी सन्न रह गए. इस बम बलास्ट में बिहार पुलिस का एक दरोगा गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है. धमाके के बाद लोगों में डर का माहौल हो गया और सभी इधऱ उधर भागने लगे, पुलिस घटना की जांच कर रही है.