Patna News: घायल दारोगा मदन कुमार ने बताया पटना बलास्ट का कारण !
Jul 01, 2022, 21:16 PM IST
Patna News: Injured Inspector Madan Kumar told the reason for Patna blast! Bihar news: बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में हुआ बम विस्फोट, बतौर सबूत लाया गया बम, ब्लास्ट के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. इस विस्फोट में एक दारोगा जख्मी हो गए. जिसका नाम मदन कुमार बताया जा रहा है. धमाके के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. दारोगा ने बताया कि आखिर कैसे हुई बम विस्फोट, देखें