इस झोपड़ी में रहकर पवन ने किया UPSC CRACK, घर की हालत देख लोग हो गए हैरान!
Apr 17, 2024, 14:56 PM IST
Pawan Cracked UPSC Exam: कल यूपीएससी 2023 का रिजल्ट आउट हुआ. इसमें कई बच्चों की मेहनत रंग लाई और उन्होंने इस परीक्षा को पास करके सिविल सर्वेंट बन गए. इन्हीं बच्चों में एक नाम पवन का भी है, जिन्होंने यूपीएससी में 239 वां रैंक हासिल करके सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर पवन के घर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं नजर आ रही हैं. पवन ने इसी झोपड़ी जैसे घर में रहकर इस मुश्किल परीक्षा को पास किया है. पवन की इस कामयाबी से उनका परिवार काफी खुश है. देखें वीडियो