Pawan Express: स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस में लगी आग, कुछ वक्त में होना था मुम्बई के लिए रवाना!
Pawan Express Fire: बिहार के मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस के वातानुकूलित (AC) डिब्बे मे आग लग गई. आग लगने से लोग स्टेशन से भागने लगे. मौके पर मौजूद RPF की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है. यह ट्रेन जयनगर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाती है.