क्या UPSC क्लीयर करने के लिए कोचिंग जरूरी है, जानें AIR-239 प्राप्त करने वाले पवन कुमार से!
Apr 17, 2024, 19:00 PM IST
Pawan Become IAS officer: UPSC में AIR-239 प्राप्त करने वाले पवन कुमार एक मजदूर के बेटे हैं. उन्होंने तीसरी बार में इस परीक्षा को पास किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मेरी तीसरी कोशिश थी. मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने कहा कि परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है, लेकिन ये असंभव नहीं है. कोचिंग लेना भी जरूरी नहीं है. मेरे परिवार के हालत ऐसी नहीं थे कि मैं महंगी कोचिंग ले पाऊं. मैंने ज्यादातर सेल्फ स्टडी की थी."