कोलकाता की मशहूर अदाकारा पर बाइक सवार ने किया हमला, रो-रोकर बताई आपबीती!
Payel Mukherjee Attack: कोलकाता में फेमस बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Payel Mukherjee) पर बाइक सवार ने हमला किया है. इस हमले में पायल मुखर्जी की गाड़ी का शीशा पूरी तरह से टूट गया है. इस घटना से पायल मुखर्जी काफी डरी हुई हैं. उन्होंने वीडियो बनाकर पुलिस से मदद मांगी है. वीडियो में पायल मुखर्जी ने कहा कि वह लेक एवेन्यू से अपनी कार चलाकर जा रही थीं तभी कुछ बाइक सवार ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की. इसके बाद वह लोग उनकी कार पर हमला करना शुरू कर दिए. देखें वीडियो