Video : दिल्ली में घरों की बालकनी पर दिखा मोर, लोगों ने कहा सपने से कम नहीं
Jun 08, 2022, 10:35 AM IST
Video : दिल्ली में घरों की बालकनी पर मोर को देख लोगों की खूशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किया है. दिल्ली के लोगों के लिए मई का वह दिन किसी सपने से कम नहीं था. जब उन्होंने अपने घरों में मोर को देखा, लोगों को एक मोर उनके आंगन में दिखा जो किसी मनमोहक नजारे से कम नहीं था. राजधानी दिल्ली की एक महिला ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह मोर एक घर की बालकनी से दूसरे घर पर उड़कर जा रहा है. निधि ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि "मोर उनके घर आते रहते हैं." मैं यहां 10 सालों से रह रही हूँ. हर साल मई के महीने में मोर उनके घर आते हैं, और अक्टूबर तक हमारे पड़ोस में रहते हैं. आप भी देखें वीडियो.