ठंड से लोगों का बुरा हाल, लेकिन फसलों को लेकर किसान के चेहरे पर खुशी!
Dec 29, 2022, 16:01 PM IST
Winter Update: पूरे देश में ठंड का सितम लगातार जारी है, पारा लगातार लुढ़क रहा है, इसके साथ-साथ कोहरा भी लोगों की परेशानी को पूरी तरह से बढ़ा रहा है. कड़ाके की ठंड में अलाव के अलावा लोगों के पास दूसरा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. अगर बात कोहरे कि करें तो कोहरे के कारण रेल सेवाएं तथा यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है, हालांकि कोहरे को फसल के लिए काफी गुणकारी माना जा रहा है. कुल मिलाकर अगले कुछ दिन और ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कोहरा भी अगले कई दिनों तक परेशानी बढ़ा सकता है, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़कों पर निकले ताकि हादसों से बचा जा सके