Tunisha Sharma: 20 साल की तुनिशा को लोगों ने नम आखें से दी अंतिम विदाई!
Dec 27, 2022, 21:27 PM IST
Tunisha Sharma Last Rites: टीवी जगत की उभरती हुई कलाकार तुनिशा को आज दुनिया ने नम आखें से विदाई दे दी 20 साल की तुनिशा शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. 24 दिसंबर को मेकअप रूम में तुनिशा ने सुसाइड किया था. तुनिशा को फैंस, सेलेब्स और परिवारवालों ने नम आंखों से विदाई दी. तुनिशा को आखिरी विदाई देने पहुंचीं उनकी मां का बुरा हाल था. बेटी के अंतिम संस्कार के वक्त वो बेहोश भी हो गई थीं. तब परिवार ने एक्ट्रेस की मां को संभाला.