अवनीत कौर को लोगों ने कहा सोशल मीडिया की `आलिया भट्ट`, क्या आप मानते हैं?
Avneet Kaur: सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की कॉपी के नाम से मशहूर अवनीत कौर अपनी अदाओं से लोगों को अपना दिवाना बना रही है, लाखों की संख्या में इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स भी है, दो दिन पहले अवनीत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जो अब काफी वायरल हो रहा है और लोग कमेट्स करके आलिया से इसकी तुलना कर रहे हैं.. देखें वीडियो