Video: मकर संक्रांति पर लोगों ने की जमकर पतंगबाजी, मौसम ने भी दिया खूब साथ!
Jan 14, 2024, 19:58 PM IST
Makar Sankranti: मकर संक्रांति के मौके पर आज जमकर झुंझुनूं में पतंगबाजी हुई. हालांकि कुछ लोग कल, यानि सोमवार को भी मकर संक्रांति मनाएंगे, लेकिन पतंगबाजों के लिए आज ही मकर संक्रांति रही. सुबह से ही मौसम ने भी पतंगबाजों का साथ दिया,खिली धूप में छतों पर नौजवान, महिलाएं,बच्चे सभी डोर और पतंगों के साथ मस्ती करते नजर आए. इस दौरान लोगों ने जमकर गानों पर डांस भी किया. देखें वीडियो