Delhi: बिजली के नए कनेक्शन ना मिलने से परेशान हुई दिल्ली की जनता, प्रशासन भी कर रहा नजरअंदाज!
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके के लोग बिजली कनेक्शन को लेकर काफी परेशान हैं. बिजली विभाग के लोग बिजली मीटर नहीं लगा रहे हैं. बुराड़ी इलाके के रहने वाले रामचंद्र पंडित ने बताया कि वह कई बार नए बिजली के मीटर के लिए अप्लाई कर चुके हैं, लेकिन DDA की NOC न होने के चलते उनका बिजली का मीटर पास नहीं किया जा रहा. उनका कहना है कि उनके घर में पहले पुराना मीटर लगा हुआ है. उन्होंने अपने घर के ऊपर एक नया फ्लोर बनाया है, जिसमें अब नया मीटर अप्लाई किया तो DDA विभाग की तरफ से एनओसी मांगी गई लेकिन DDA की एनओसी न होने के चलते यह लोग परेशान हो रहे हैं और बिजली का नया कनेक्शन नहीं लगवा पा रहा है.