Video: केरल में लोगों को मिलेगा मुफ़्त इंटरनेट, बनाया गया KFON योजना
Jul 22, 2022, 14:38 PM IST
Video: 20 वीं सदी में इंसान के लिए रोटी, कपड़ा और मकान को सबसे जरूरी बताया गया था. लेकिन 21वीं सदी में अब इसमें इंटरनेट भी जुड़ गया है. जो आज के वक्त मे इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. ऐसे में केरल हुकूमत ने केरल के हर गरीब को मुफ्त में इंटरनेट देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. और इसका नाम Kerala Fibre Optic Network यानी KFON योजना रखा गया है. KFON प्रोजेक्ट के तहत केरल मुल्क का पहला स्टेट भी बन गया है. जिसके पास अपना खुद का इंटरनेट होगा. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.