बीच सड़क पर पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लोगों ने किया बेइज्जत!
Sep 26, 2022, 15:15 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक महिला के साथ बदसलुकी कर रहे हैं और जोर जोर से उस चोरनी चोरनी कहकर बुला रहे है... अब जब लोगों ने इस वीडियो को देखा तो लगा कि आखिर यह महिला कौन है जिसके साथ इस तरह का बर्ताव लंदन के लोग कर रहे हैं.. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया तब पता चला कि यह महिला कोई आम नागरिक नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब है जो लंदन के एक कॉफी शॉप के बाहर निकली तो वहां मौजूद लोगों ने उसे घेर लिया और फिर चोरनी, चोरनी चिल्लाने लगे... इसके जवाब में मरियम औरंगजेब ने कुछ नहीं कहा और अपना मुंह छुपाते हुए वहां से जाने लगी.... दरअसल पूरा मामला पाकिस्तान की घरेलू सियासत से जुड़ी है जहां इमरान खान के समर्थक पाकिस्तान की स्थिति को देखते हुए मरियम की विदेश यात्रा पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे....