Bandipur: आजादी के इतने साल बाद भी जम्मू के इस गांव के लोगों को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधा!
Apr 30, 2023, 19:07 PM IST
Ad
Jammu & kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बंदीपुरा में लगातार बारिश के बाद झील का पानी काफी बढ गया है, जिसको देखते हुए गांव की तरह जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है.झुलीमन गांव में करीब 300 से ज्यादा परिवार रहता है, लेकिन जरूरत की चीजों की बहुत कमी है.देखें ज़ी सलाम की खास पेशकश