गुर्जर-बकरवाल और गद्दी-सिप्पी के लोगों ने भद्रवाह में किया प्रदर्शन, जीडी शर्मा आयोग को वापस लेने की मांग!
Nov 19, 2022, 18:02 PM IST
GD Sharma Commission: गैर-एसटी वर्ग को प्रस्तावित आरक्षण पर नाराजगी जाहिर करने के लिए, भद्रवाह के गुर्जर, बकरवाल, गद्दी-सिप्पी समुदायों ने जीडी शर्मा कमीशन को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. गुर्जर-बकरवाल और गद्दी-सिप्पी समुदाय के करोड़ों लोगों ने मंगलवार को भद्रवाह में विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सरकार गैर-अनुसूचित जनजाति (ST) के लोगों को एसटी श्रेणी में शामिल करने पर विचार कर रही है जो एक अन्याय होगा.