Jammu and Kashmir: पहाड़ी कबीले के लोगों ने निकाली मेंढर में रैली!
Nov 26, 2022, 19:01 PM IST
Jammu and Kashmir News: पुंछ ज़िले के मेंढर सब डिवीज़न में पहाड़ी कबीला समुदाय के लोगों ने रैली निकाली. आप को बता दें कि यह रैली राजौरी के बुद्धल, बकोरी से शुरू हुई थी जो राजौरी के कई इलाकों से होती हुई पुंछ पहुंची थी, और अब मेंढर से होते हुए नौशेरा जाएगी, इस रैली का मेंढर के मनकोट तहसील पहुंचने पर पहाड़ी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर सभी ने पुंछ की जाने-माने बाबा छोटे शाह जी की दरगह पर जाकर माथा टेका और देश के लिए अमन और शांति की दुआ मांगी.