Snow Avalanche in Kashmir: जैसे-जैसे बढ़ रही है ठंड, वैसे-वैसे बढ़ रही कश्मीर के लोगों की मुश्किल!

रीतिका सिंह Thu, 10 Nov 2022-9:28 pm,

Bandipora News: जैसे-जैसे तापमान कम हो रहा है, वैसे-वैसे कश्मीर में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कश्मीर के बांदीपोरा के ऊपरी इलाक़ों में ताज़ा बर्फ़बारी देखने को मिली. गुरेज़ के बोडर इलाक़े जैसे डावर, त्रकबल, राजदंतोप, तुलैल, कंजलवां में भारी बर्फ़बारी हुई, जिसकी वजह से इन इलाक़ों के ज़्यादातर मक़ामात पर तापमान नीचे चला गया. बर्फ़बारी की वजह से कई इलाक़ों में लैंडस्लाइड के हादसात भी देखने को मिले हैं. लैंडस्लाइड के सबब बांदीपोरा के गुरेज रोड पर कई पेड़ उखड़ गए, जिसके बाद 85 किलोमीटर लंबी गुरेज़ बांदीपोरा सड़क बंद हो गई है. एसडीएम गुरेज डॉ मुदस्सिर अहमद ने बताया कि गुरेज़ बांदीपोरा में कई जगह लैंडस्लाइड के हादसात पेश आए हैं और कई पेड़ उखड़ गए हैं जिससे सड़क पर बर्फ़ साफ़ करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर सड़क संगठन (BRO) ने प्रभावित इलाक़ों की सड़क को साफ़ कर दिया गया है, लेकिन ख़राब मौसम और ताज़ा बर्फ़बारी की वजह से सड़क पर बर्फ़ हटाने में मुश्किल हो रही है. एक बार मौसम ठीक हो जाए, तो वे गुरेज बांदीपोरा रोड पर बर्फ़ साफ करेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link