कोहरे और तेज हवाओं से परेशान ताजनगरी के लोग, आग के जरिए ठंड कम करने की कोशिश!
Sat, 31 Dec 2022-7:31 pm,
Agra News/Shakil Ahmad: आगरा में सर्दी का सितम लगातार जारी है, सर्दी लोगों के लिए मुसीबत बन रही है तो तमाम लोग ऐसे भी हैं जो इसका लुत्फ ले रहे हैं. नई साल में ताजनगरी के लोगों को शीतलहर और शदीद सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. जनवरी की शुरुआत से ही सर्दी का सितम और बढ़ने के आसार नज़र आ रहे हैं. बीती रात से ताजनगरी आगरा में मौसम ने करवट ले ली है. कोहरे के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जताया है आने वाले दिनों में कोहरा छाया रहेगा. शहर में कड़ाके की सर्दी रहने की उम्मीद है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत अभी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में हैं. और खाड़ी क्षेत्र से बहने वाली गर्म नरम हवाओं के कारण लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली थी कि अचानक रात से पारा गिरने लगा.