टोल प्लाजा में लोगों ने Ambulance के रुप में देखा मौत को, दुर्घटना का वीडियो हुआ वायरल
Jul 20, 2022, 20:55 PM IST
People saw death as ambulance in toll plaza, video of accident went viral Ambulance Accident: कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर तालुक इलाके के पास एक टोल प्लाजा के पास एक बेहद दर्दनाक दुर्घटना हुई है. दुर्घटना एक Ambulance की हुई जिसमें कुछ लोग सवार थे. Ambulance ने अपना नियंत्रण पूरी तरह से खो दिया था जिसके बाद वह सीधे टोल प्लाजा से जाकर टकरा गया, दुर्घटना इतना भयानक है कि देख किसी का भी रूह कांप जाएगी. ताजा जानकारी के मुताबिक इस Ambulance Accident में चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.