अस्पताल की लिफ्ट में घंटे भर फंसे रहे लोग, संजय गाधी अस्पताल से सामने आई लापरवाही की खबर
Apr 06, 2023, 11:07 AM IST
Rewa News: एमपी के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रीवा स्थित संजय गाधी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई. देर रात अस्पातल की लिफ्ट खराब हो गई, जिसके बाद लोग एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहें. देखें रिपोर्ट