Cheetah: इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को पता चला `चीते के जबड़े` की असली ताकत!
Jul 12, 2023, 09:49 AM IST
Cheetah Video: चीते के जबड़े की ताकत का अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक चीता अपने से भारी जानवर को जबड़े से पकड़कर पेड़ पर चढ़ रहा है. लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो सभी हैरान हो गए. चीता अपने शिकार को इसी प्रकार से मारकर सुरक्षित स्थान पर चला जाता है ताकि कोई और इसके शिकार पर अपना हाथ ना साफ कर दे