Video: हेलीकॉप्टर से बारिश में फंसे लोगों को बचाया गया
Jul 14, 2022, 18:07 PM IST
Video: हैदराबाद से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. भारी बारिश के कारण हैदारबाद में तबाही मचा हुआ है. तेलंगाना के मंचेरियल जिले के चेन्नूरु निर्वाचन क्षेत्र में, कल से गोदावरी नदी से बाढ़ में दो लोग फंस गए थे. सरकारी सचेतक चेन्नूरु विधायक बालका सुमन ने मंत्री केटीआर से बचाव के लिए कहा और हेलीकॉप्टर की मदद से ग्रामीणों को बचाया. हैदराबाद में एक नाबालिग था हाइड वेस्ट में आपदा बल द्वारा बचाया गया. देखें वीडियो